डेढ़ महीने पहले रेलवे बोर्ड ने आरआरबी इलाहाबाद को शिकायत की थी कि आरआरबी की फर्जी वेबसाइट भी चल रही है। आरआरबी इलाहाबाद की विभागीय वेबसाइट www.rrbald.gov.in है। फर्जी वेबसाइट www.rrbald.co.in के नाम से है। फर्जी वेबसाइट का होम पेज आरआरबी के होम पेज से बिल्कुल मिलता-जुलता है। उसके देखने पर कहीं से प्रतीत नहीं होता है कि यह वेबसाइट फर्जी है। खास बात यह थी कि उस वेबसाइट पर आरआरबी की सभी नोटिफिकेशन हैं। आवेदन से लेकर रिजल्ट तक वेबसाइट पर हैं। आरआरबी इलाहाबाद के सदस्य सचिव सुरेंद्र कुमार ने 17 अप्रैल को इसको लेकर एसएसपी को लिखित शिकायती पत्र दिया। मामला साइबर सेल से जुड़ा था तो उसे प्रेषित कर दिया। अब धूमनगंज थाने में मामला दर्ज हुआ है।
आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी का कहना है कि फर्जी वेबसाइट से अभ्यार्थियों को गुमराह किया जा रहा है। मामला प्रकाश में आने पर इसकी शिकायत पुलिस की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फर्जी वेबसाइट बनाने का आरआरबी इलाहाबाद का यह पहला मामला है। 1धूमनगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से फर्जी वेबसाइट बनाने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।