इलाहाबाद : माध्यमिक व बेसिक शिक्षा महकमे में एक वर्ष में शिक्षकों का
नियमित तबादला नहीं हो सका है। दोनों जगहों पर पहले लंबे समय तक तबादलों पर
रोक लगी रही।
बेसिक में अंतर जिला तबादलों पर कोई रोक नहीं है, फिर भी
अंतिम सूची जारी करने में देरी की जा रही है, जबकि माध्यमिक के राजकीय
कालेजों के तबादलों पर कोर्ट ने फिर रोक लगा दी है। इससे प्रक्रिया लटक गई
है। हालांकि निदेशालय में जिन शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उनकी
प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
