नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पहली बार परास्नातक, एमफिल
और पीएचडी में दाखिले से जुड़ी जानकारी देने के लिए दो दिवसीय ओपन डेज
आयोजित किया गया।
इस दौरान विशेषज्ञों ने सवालों के जवाब में बताया कि
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास विद्यार्थियों को पीएचडी में दाखिले
के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। ऐसे विद्यार्थियों का दाखिला
साक्षात्कार के आधार पर होगा। ओपन डेज का समापन शनिवार को हो गया। डीयू
नॉर्थ कैंपस की आर्ट फैकल्टी के सभागार में आयोजित ओपन डेज कार्यक्रम के
अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने भाग
लिया।
डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले
विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। करीब एक लाख अस्सी
हजार छात्रों ने फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है।
