CTET 2018: 16 सितंबर को सीटेट, 22 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन 16 सितंबर को करेगा। 22 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा, सिलेबस, योग्यता मानदंड, फीस, शहर व महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी 12 जून से उपलब्ध होगी। ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 19 जुलाई होगी। सीबीएसई देश के 92 शहरों में सीटेट का आयोजन करेगा।
🌹✍सीटेट-®-2018🌹

31/मई/2018 को सीटेट डायरेक्टर ने जारी किया सीटेट का परीक्षा कलेंडर।
✍ऑनलाइन आवेदन~22/जून/2018
✍अंतिम तिथि~19/जुलाई/2018
✍परीक्षा तिथि~16/सितम्बर/2018

यह जानकारी दिल्ली हाइकोर्ट में योजित याचिका संख्या 22710/2018 में काउंटर देते हुए सीटेट-डायरेक्टर ने कही है।जिसमे कोर्ट ने 4 माह के अंदर सीटेट कराने का आदेश पारित किया था।




UPTET news