डीएलएड के लिए बीते 11 मई से पंजीकरण व आवेदन करने का सिलसिला शुरू हुआ। शुरुआत में वेबसाइट सही से न चलने पर पंजीकरण व आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई। चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, उसमें से तीन लाख 53 हजार 140 ने अंतिम रूप से आवेदन किया है। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि इस बार करीब दो लाख 11 हजार से अधिक सीटों पर लगभग सवा लाख अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। अब मेरिट के अनुसार उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। पहले जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट की सीटें भरेंगी इसके बाद निजी कालेजों में प्रवेश मिलेगा। ये दोनों प्रक्रिया साथ ही चलती रहेंगी। प्रशिक्षण सत्र पांच जुलाई कर दिया गया है।