इलाहाबाद और लखनऊ में दो पालियों में परीक्षा कराने के लिए आयोग ने तैयारी को भी अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि उन्हें प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों और मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन दी गई सूचना के आधार पर औपबंधिक रूप से प्रवेश दिया जा रहा है। इसलिए वे जिस ग्रुप में सफल घोषित हुए हैं यदि उसकी अर्हता आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तारीख 27 मार्च 2017 तक धारित करते हों तभी परीक्षा में शामिल हों, नहीं तो बाद में परीक्षण के दौरान अनर्ह पाए जाने पर उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। पीसीएस मेंस 2017 में कुल 14032 अभ्यर्थी शामिल होंगे और परीक्षा 18 जून से छह जुलाई तक होनी है।
पहले सत्र में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरे सत्र दो बजे से शाम पांच बजे तक (केवल सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की अवधि 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र की अवधि 2:30 बजे से 4:30 बजे तक) होनी है।