Advertisement

टीईटी (TET) वैधता मामले में हाईकोर्ट के आर्डर पर हिंमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट

मित्रों
कल से बार-बार फ़ोन आ रहे हैं जिसमें सबसे ज़्यादा फ़ोन हैं 2010-11 वाले बैच के कि मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ का फ़ैसला क्या है और उससे हम कितने प्रभावित होंगे ?

सर्वप्रथम आपको अवगत करा दूँ मैं भी same batch 2010-11 का हूँ, मेरी बीएड परीक्षा सितम्बर 2011 और केवल result awaited था जब Tet परीक्षा हुई और परिणाम आया |
विज्ञापन की शर्त क्या थी :-
सबसे पहले 30 नवंबर, 19 दिसम्बर और फिर अंत में समस्त न्यूनतम qualifications के लिए 31 दिसम्बर किया गया था |
इसके अलावा मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ ने आदेश में appearing, pursuing, result awaited सब बराबर कर दिए हैं जिसका असर आप स्वयं सोच सकते हैं कि अगर rely हो गया तो क्या होगा ?
न ही इसमें NCTE का कोई stand लिया गया है और न ही ऐसे अभ्यर्थियों का जो कि आदेश से प्रभावित होंगे |
फ़िलहाल प्राथमिक वालों को बता दूँ कि ये आदेश केवल और केवल junior भर्ती के लिए है वो भी खंडपीठ का फ़ैसला लागू हो जाए मुश्किल लगता है , स्थागनादेश के अधिक chance हैं बाक़ी कोर्ट का देखते हैं |
बात रही प्राथमिक की तो 2010-11 वाले batch का बता दिया हूँ बाक़ी इसी प्रकार की impleadment मा० सर्वोच्च न्यायालय में भी पड़ी थी जब case फ़ाइनल हुआ था और मा० सर्वोच्च न्यायालय साफ़ कर चुका है कि हमारे द्वारा की गई नियुक्तीयों को कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा तो प्राथमिक में अब कोई किसी प्रकार का स्टैंड लेती है सवाल ही नहीं उठता है और अगर कहीं भी 2010-11 वाले बैच के अभ्यर्थियों के लिए कोई कुछ भी action लेता है तो तत्काल 9927035996 पर सम्पर्क करिए वैसे अधिकारी न्याय विभाग से सलाह लेकर कार्य करते हैं नाकि उन लोगों से सलाह ली जाती है case लड़ रहे हैं |
प्राथमिक वाले शांत रहे और आस पड़ोस की सुनकर कॉल न करें , मामला संज्ञान में है मेरे भी |
धन्यवाद
हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩
#राणा 😎

UPTET news