Important Posts

Advertisement

UPTET: बीएड टीईटी अभ्यर्थी आज निकालेंगे तिरंगा यात्रा, शासन स्तर पर कई बार हुई वार्ता के विफल होने से नाराज हुए बीएड टीईटी-2011 अभ्यर्थी

शासन स्तर पर कई बार हुई वार्ता के विफल होने से नाराज बीएड टीईटी-2011 पास अभ्यर्थी बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाल कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे।
अभ्यर्थियों का कहना हैजब तक प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ नियुक्ति देने की घोषणा नहीं कर देते, अभ्यर्थियों का शांति पूर्वक धरना जारी रहेगा।

बीएड टीईटी संघर्ष समिति के मानबहादुर सिंह बताया कि सीएम के हस्ताक्षेप के बाद अपर मुख्य सचिव समेत अन्य अफसर नियुक्ति के मामले में चुप्पी साधे हुए। लिहाजा अभ्यर्थी तिरंगा यात्रा के जरिये विरोध दर्ज कराएंगे। यह तिरंगा यात्रा इको गार्डेन आलमबाग से लोकभवन तक शांति पूर्वक निकालेगी। अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग के लिए सड़क पर उतरेंगे।

UPTET news