लखनऊ कोर्ट अपडेट
आज सुबह केस मेंशन करवाने पर जज साहब ने केस को डेली रूटीन में सुनने को कहा , और इसके अतिरिक्त स्टे मटर 3 बजे से सुनने को कहा ।
लंच के बाद फ्रेश केस खत्म होने के बाद 2:30 पर एडिशनल लिस्ट उठाई गई ,
और कोर्ट का समय समाप्त होने तक 9 केस ही सुने गए , अपना केस 11 पर लगा था ।
और कोर्ट का समय समाप्त होने तक 9 केस ही सुने गए , अपना केस 11 पर लगा था ।
हमारा वकीलों का सारा पैनल 3 बजे से कोर्ट रूम में ही मौजूद रहा , और साथ ही साथ दोपहर से गणेश सर भी कोर्ट रूम में मौजूद रहे ।
3:45 पर एडवोकेट जनरल साहब (AG) कोर्ट में आये और कालिया सर के साथ केस डिसकस भी किया , उस समय केस नंबर 9 चल रहा था ।
3:45 पर एडवोकेट जनरल साहब (AG) कोर्ट में आये और कालिया सर के साथ केस डिसकस भी किया , उस समय केस नंबर 9 चल रहा था ।
लेकिन नंबर ना आ पाने के कारण , *AG साहब और वरिष्ठ अधिवक्ता
एस के कालिया जी ने केस को विधिवत मेंशन करवाया* , और जज साहब ने केस की
गंभीरता को समझते हुए केस को 18 जुलाई को लंच के बाद सुनने के लिए लगाया ।
कोर्ट टीम का कार्य आज बहुत ही सराहनीय रहा , हमारे साथ देव
प्रकाश पटेल , आशीष लोहिया , दिलीप वर्मा , ऋषि कटियार , मोहित द्विवेदी और
मैं - मोहम्मद एहतेशाम मौजूद रहे ।
*अब हमारा केस 18-7-2018 को कोर्ट नंबर 23 में लंच कर बाद एडिशनल लिस्ट में प्रार्थमिकता के साथ आएगा ।*
*नोट* : हमारी टीम लगातार केस पर काम करने के लिए लखनऊ में मौजूद रहेगी , और 18 कि तैयारी करवाएगी.