Important Posts

1854 ने छोड़ी पीसीएस मेंस पुनर्परीक्षा: लखनऊ व इलाहाबाद के केंद्रों पर इम्तिहान शांतिपूर्ण 19 जून से कठिन रहा दोबारा परीक्षा का प्रश्नपत्र

उप्र लोकसेवा आयोग (यूपी पीएससी) की पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 की पुनर्परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण हुई। परीक्षा के पहले दिन 1383 ने इम्तिहान छोड़ा था, दूसरे दिन की पुनर्परीक्षा में किनारा करने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1854 हो गया है। वहीं, प्रतियोगियों की मानें तो दोबारा परीक्षा का प्रश्नपत्र पिछली बार से कठिन रहा है।
ज्ञात हो कि बीते 19 जून को पीसीएस मेंस परीक्षा में इलाहाबाद के जीआइसी केंद्र पर दूसरी पाली का प्रश्नपत्र पहली पाली में बांट दिया गया था। भारी विरोध के बाद यूपी पीएससी को दोनों पाली की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। 1यूपी पीएससी की पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 18 जून से इलाहाबाद और लखनऊ में बने 28 केंद्रों शुरू हुई। पहली पाली में सामान्य हंिदूी व दूसरी में निबंध की पुनर्परीक्षा को इलाहाबाद में राजकीय इंटर कालेज की जगह तीन केंद्र सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कालेज के अलावा हमीदिया गल्र्स कालेज और डीएवी इंटर कालेज बनाए गए। सचिव जगदीश ने बताया कि इस परीक्षा में 13664 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जबकि 11810 (86.43 फीसदी) ही इम्तिहान देने पहुंचे। 1854 ने परीक्षा छोड़ दी है। इम्तिहान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ है, कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है।
मेंस परीक्षा से करीब 3400 ने किया किनारा : प्रतियोगियों ने पीसीएस 2017 के मेंस के समय का विरोध किया, जिसका असर परीक्षा में दिखा। पहली बार इस तरह की अहम परीक्षा में करीब 3400 अभ्यर्थियों ने किनारा किया है। प्रतियोगियों ने यूपी पीएससी की जगह अन्य परीक्षाओं को महत्व दिया।

UPTET news