जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए 188
शिक्षकों की सोमवार को बीएसए कार्यालय के समीप स्थित जूनियर विद्यालय
जाफरपुर पर काउंसि¨लग कराई गई। इसे लेकर दिनभर गहमा-गहमी की स्थिति रही। दो
दिन बाद इन सभी को आदेश दिया जाएगा।
इसके बाद सभी शिक्षक निर्धारित
विद्यालयों पर जाकर अपनी तैनाती ग्रहण करेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अंतरजनपदीय
कुल 188 शिक्षकों में 60 जूनियर के तथा शेष प्राथमिक विद्यालय के हैं।
इसमें 170 महिलाएं और 18 पुरुष शामिल हैं। सुबह ग्यारह बजे से काउंसि¨लग
शुरू हुई हो शाम साढ़े पांच बजे तक चली। इसे लेकर गहमा-गहमी की स्थिति रही।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि काउंसि¨लग में अनियमितता बरती जा रही है। इसे
लेकर कुछ देर तक दिक्कत हुई लेकिन बाद में बीएसए ने समझा-बुझाकर मामला शांत
कराया। काउंसि¨लग के दौरान डीआई महेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी
दीनानाथ साहनी, क्षमाशंकर पांडेय, पंकज ¨सह, प्रभावती, संजीव ¨सह, शादाब
आदि उपस्थित थे। इन लोगों ने सभी शिक्षकों की काउंसि¨लग कराने में महती
भूमिका अदा की।