Important Posts

Advertisement

सीबीआइ की प्राथमिकता में पीसीएस 2011 की जांच

इलाहाबाद : पीसीएस परीक्षा 2015 में मॉडरेशन और पीसीएस परीक्षा 2011 में स्केलिंग की आड़ लेकर एक विशेष जाति के अभ्यर्थियों पर खास मेहरबानी की जांच सीबीआइ की प्राथमिकता में आ गई है। एपीएस भर्ती 2010, समेत अन्य भर्तियों की जांच इसके बाद शुरू होगी।
दरअसल एपीएस 2010 की जांच का नोटिफिकेशन जारी करने में लेटलतीफी भी हो रही है। 1अभ्यर्थियों से मिली शिकायतों और यूपी पीएससी (उप्र लोक सेवा आयोग) से प्राप्त रिकार्ड व कई प्रस्ताव का परीक्षण कर सीबीआइ ने पीसीएस 2011 परीक्षा में अंकों की स्केलिंग और साक्षात्कार में एक जाति विशेष के अभ्यर्थियों को अधिक अंक देकर उत्तीर्ण करने के साक्ष्य जुटाए हैं। इसमें चयनितों की तैनाती के बारे में पिछले दिनों सीबीआइ ने उप्र सरकार से जानकारी भी मांगी थी। सीबीआइ सूत्रों की मानें तो अभी तक चयनितों के बारे में राज्य सरकार से कोई जवाब नहीं आया है। कुल 389 पदों पर चयन के लिए हुई परीक्षा में करीब डेढ़ सौ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में दिए गए अंकों पर संदेह है। सूत्रों का कहना है कि पीसीएस 2015 की जांच में भी स्केलिंग में गड़बड़ी की जानकारी हो चुकी है।

UPTET news