Important Posts

Advertisement

एसएससी की सीजीएलई 2017 टियर थ्री परीक्षा कल, तैयारियां पूरी

कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी की सीजीएलई (संयुक्त स्नातक स्तरीय) 2017 टियर थ्री की परीक्षा रविवार को होगी। मध्य क्षेत्र यानि उत्तर प्रदेश व बिहार प्रांत के अभ्यर्थियों के लिए इलाहाबाद में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। क्षेत्रीय अधिकारी राहुल सचान की मानें तो परीक्षा की सारी की जा चुकी हैं।
1एसएससी की सीजीएलई 2017 के टियर टू में सफल अभ्यर्थियों की टियर थ्री परीक्षा होनी है। देशभर में ऐसे अभ्यर्थियों की तादाद 47003 है, वहीं मध्य क्षेत्र यानि यूपी और बिहार प्रांत से इसमें 7810 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक होगी।1 प्रवेश पत्र एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। साथ ही टियर टू में सफल अभ्यर्थियों को ई-मेल व एसएमएस के माध्यम से संदेश भी भेजा गया है। क्षेत्रीय निदेशक सचान ने बताया कि मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा सिर्फ इलाहाबाद में ही होगी। यहां पर 21 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी। इसमें अभ्यर्थी आपत्तिजनक सामग्री लेकर केंद्रों पर न जाए। विस्तृत सूचना वेबसाइट पर दी गई है।

UPTET news