इलाहाबाद : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस परीक्षा 2018
के लिए ऑनलाइन आवेदन की हो गई है। उप्र लोकसेवा आयोग (यूपी पीएससी) ने
इसके लिए कुल 831 पद घोषित किए हैं।
आवेदन छह अगस्त तक होंगे। इसमें 119 पद
एसडीएम के हैं, हालांकि अन्य अधिकांश पद लोअर सबार्डिनेट के जोड़े गए हैं।
परीक्षा यूपीएससी के पैटर्न पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा में पीसीएस और
एसीएफ (सहायक वन संरक्षक) के पेपर एक साथ होंगे, वहीं मुख्य परीक्षा
अलग-अलग होगी। 1मुख्य परीक्षा का बदला पैटर्न : पीसीएस 2018 की मुख्य
परीक्षा में बदलाव हुआ है। इसे संघ लोकसेवा आयोग यानि यूपीएससी के पैटर्न
पर कराया जाएगा। अब दो के बजाय वैकल्पिक विषय एक ही होगा। सामान्य अध्ययन
के बहुविकल्पीय दो की जगह अब लिखित परीक्षा में चार पेपर होंगे।
साक्षात्कार के नंबर 200 से घटाकर 100 कर दिए गए हैं। इससे पीसीएस की मुख्य
परीक्षा का महत्व बढ़ेगा। साथ ही साक्षात्कार की आड़ में अभ्यर्थियों को
अधिक नंबर देकर उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाए जाने की शिकायतों को पर भी विराम
लगेगा। गौरतलब है कि अभी तक पीसीएस परीक्षा में लिखित परीक्षा 1500 नंबर
की और साक्षात्कार 200 नंबर के होते थे। अब लिखित परीक्षा 1500 अंकों की
रहेगी लेकिन, इंटरव्यू में 100 नंबर घटने से चयन प्रक्रिया 1600 नंबरों में
पूरी होगी।
