*यूपी के सभी आम पीड़ित शिक्षामित्र 25 जुलाई को ईको गार्डेन में, काला दिवस पर सिर मुंडन करायेगें*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*जैसा कि आगामी 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा समायोजन निरस्त हुए एक
वर्ष पूरे हो जाएंगे, उक्त काली
भयानक मौत का तांडव कराने वाली तिथि को
यूपी का सभी आम पीड़ित पौने दो लाख शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनाने
का फैसला किया हैं, उक्त के क्रम में सभी पीड़ित शिक्षामित्र, बहन उमा
देवी जी के नेतृत्व मे दिनांक -18 मई से गतिमान आंदोलन में 25 जुलाई को ईको
गार्डेन में पहुंच करके उक्त तिथि को काला दिवस के रूप में मनाने व अब तक
योगी सरकार के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का शिक्षामित्रों के पक्ष में
सकारात्मक निर्णय न लिए जाने के कारण सभी पीड़ित आहत के होने से एवं
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा पूर्व में दिये कई विश्वासनीय
आश्वासन को पुनः स्मरण कराने व योगी सरकार का ध्यान अपने भविष्य के तरफ
आकर्षित करने हेतु यूपी का पौने लाख पीड़ित महिलाओं व पुरूष शिक्षामित्रों
ने अपना केश परित्याग करने का कठोर निर्णय लिया हैं*
*स्मरण हो कि मुख्यमंत्री जी ने लेखपालों के कठोर हड़ताल के कारण कल उनके
सभी वांछित मांग को मानने के लिए विवश हो गए थे एवं राजकीय कर्मचारियों व
शिक्षकों को बिना किसी मांग के उन्हें भी खुश करने का तोहफ़ा दे दिये, वही
पौने दो लाख पीड़ित आम शिक्षामित्रों का परिवार आत्महत्या कर रहा हैं उसके
प्रति मुख्यमंत्री जी की कोई सहानुभूति नहीं दिख रही हैं*
*जैसा कि दिनांक - 21,29 जुलाई को क्रमशः शाहजहाँपुर व लखनऊ में
प्रधानमंत्री जी के आगमन का कार्यक्रम हैं और दिनांक -27 जुलाई को भाजपा
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी भी संगम नगरी इलाहाबाद में कुम्भ मेले
का उद्घाटन करने हेतु पधार रहे हैं, यहां पर भी उक्त शीर्ष माननीयो से
मिलकर अपनी पीड़ा रखने के लिए सक्रिय शिक्षामित्रों की टीम प्रयन्तशील हो
चुकी हैं*
उक्त जानकारी के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद