Important Posts

महाविद्यालयों में नॉन टीचिंग के भरे जाएंगे 300 पद

अमरीश शुक्ल, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक 11 महाविद्यालयों में क्लास थ्री व क्लास थ्री मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) के 300 रिक्त पदों को भरने का रास्ता साफ हो गया है। नियुक्ति के लिए गठित की गई तीन कमेटियों की संस्तुतियों के आधार पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने भर्ती नियमावली को मंजूरी दे दी है।
इसी भर्ती नियमावली के आधार पर महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती के बाद अब क्लास थ्री व क्लास थ्री एमटीएस के 300 रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में करीब दो दशक से नॉन टीचिंग के पदों पर भी नियुक्तियां नहीं हुई। ऐसे में डेलीवेजर से ही काम चल रहा है। कुछ पद विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही सेलरी से चल रहे हैं तो ज्यादातर पदों का भुगतान महाविद्यालय स्वयं अपने मद से कर रहे हैं। इन पदों को भरने की काफी सालों से मांग महाविद्यालय उठाते रहे हैं। अब जाकर भर्ती नियमावली को अंतिम रूप दिया जा सका है। हर महाविद्यालय अलग-अलग पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करेगा।
ऑनलाइन आवेदन, होगी लिखित परीक्षा
भर्ती नियमावली बनाने वाली कमेटी के सदस्य रहे सीएमपी के प्रिंसिपल डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि क्लास थ्री व क्लास थ्री एमटीएस के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा व मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

------------------
ये रहेगी योग्यता, आयु
भर्ती नियमावली के मुताबिक क्लास थ्री के रिक्त पदों को भरने के लिए स्नातक व ट्रिपलसी योग्यता रखी गई है। इसके अलावा क्लास थ्री एमटीएस के पद के लिए स्नातक योग्यता रखी गई है। अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है। आरक्षित अभ्यर्थियों, दिव्यांग व खेल कोटे आदि को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। विशेष परिस्थितियों में गवर्निग बॉडी को यह अधिकार दिए गए हैं कि वह आयु की गणना में 35 वर्ष के बाद भी छूट दे सके।
------------------
कुछ ऐसे होंगे पद

सीएमपी जैसे बड़े महाविद्यालयों में ग्रुप बी में बर्सर जिसे एकाउंट का हेड कहा जाता है पद रहेगा। इसे अब सेक्शन आफिसर कहा जाने लगा है। ग्रुप सी में स्टेनाग्राफर, सीनियर असिस्टेंट, एकाउंटेंट, असिस्टेंट एकाउंटेंट, रूटीन ग्रेड क्लर्क, लाइब्रेरी असिस्टेंट, ड्राइवर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद शामिल होंगे। ग्रुप सी एमटीएस में नान टेक्निकल पदों में लाइब्रेरी प्यून, सामान्य प्यून, अर्दली, दफ्तरी, बुक लिफ्टर आदि होंगे। टेक्निकल पदों में लेबोरेटरी अटेंडेंट। इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर आदि शामिल हैं। चयन के बाद सभी को एक वर्ष के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा।

UPTET news