Important Posts

Advertisement

शिक्षकों के 549 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जल्द

असिस्टेंट प्रोफेसर के 549 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जल्द
0 उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को फरवरी में मिला था पदों का अधियाचन
0 अशासकीय महाविद्यालयों में होनी है भर्ती, हो रहा आरक्षण का रिव्यू

अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 549 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करने जा रहा है। विज्ञापन जारी होने से पदों के आरक्षण का रिव्यू किया जा रहा है। हालांकि आयोग को उच्च शिक्षा निदेशालय से पदों का अधियाचन मिले पांच माह से अधिक का समय बीत चुका है। भर्ती के लिए विज्ञापन अगस्त में जारी किए जाने की उम्मीद है।
उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए फरवरी में 549 पदों का अधियाचन यूपीएचईएससी को भेजा गया था। इस बीच आयोग ने विज्ञापन संख्या- 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों पर लंबित पड़े इंटरव्यू को पुन: शुरू करा दिया। आधे पदों पर भर्ती पूर्व की सपा सरकार में ही हो चुकी थी। आयोग अब बाकी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर रहा है। इंटरव्यू की प्रक्रिया 10 अगस्त को पूरी हो जाएगी। विज्ञापन संख्या-46 के तहत जारी विज्ञापन में विवाद के कारण तीन बार पदों के आरक्षण का रिव्यू करना पड़ा था, सो इस बार आयोग पहले से ही सतर्क है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 549 पदों पर भर्ती विज्ञापन संख्या-49 के तहत होनी है। इस बार विज्ञापन जारी होने के बाद पदों के आरक्षण को लेकर कोई विवाद न हो, सो आयोग शिक्षा निदेशालय के माध्यम से विज्ञापन जारी होने से पहले पदों के आरक्षण का रिव्यू करा रहा है। विज्ञापन संख्या 46 के तहत इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग विज्ञापन संख्या 49 के तहत 549 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। इसके अलावा विज्ञापन संख्या-47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती के लिए नवंबर में परीक्षा प्रस्तावित है। इसके अलावा विज्ञापन संख्या-48 के तहत प्राचार्यों के पदों पर भी भर्ती होनी है।

UPTET news