फैजाबाद : भले ही प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन
को उच्चीकृत करने तथा इसे सुविधाओं से लैस करने के बड़े-बड़े दावे कर रही हैँ
पर अभी न तो विद्यालय की तस्वीर बदल रही है और न ही यहां माकूल सुविधा ही
पहुंच सकी है। नगर क्षेत्र के 56 विद्यालयों में 57 शिक्षकों की तैनात किए
गए हैं।
इसमें अकेले शिक्षामित्रों की तादाद 31 है। इन सभी विद्यालयों में
तीन हजार 141 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है।
जुलाई माह का आधा पखवारा बीत गया पर अभी तक छात्र-छात्राओं को किताब,
यूनीफार्म, बैग व जूता मोजा नहीं मिल सका है। अधिकारी के इसके शीघ्र वितरण
का दावा करते हैं। कई विद्यालयों में बिना किताब के ही बच्चों को तालीम दी
जा रही है। नगर क्षेत्र के स्कूलों में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही
अन्य सुविधाएं। कई विद्यालयों में तो शौचालय नहीं है। यहां तक कि जर्जर भवन
में कुछ विद्यालय संचालित हो रहे हैं। नगर क्षेत्र के 56 विद्यालयों में
नगर शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की कोशिश से एक-एक शिक्षक तैनात हो सके है।
इन स्कूलों में एक्-एक शिक्षक तैनात किए गए पर ये संख्या नाकाफी बताई जा
रही है। एक शिक्षक ने बताया कि
सभी कक्षाओं के छात्रों को पढ़ाने से लेकर उनके भोजन तक का प्रबंधन
करने क जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक की है। उन्होंने कहा कि सरकार व अधिकारी
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रति लापरवाही बरतते हैं।
-----------------------------नगर शिक्षा अधिकारी बोले
फैजाबाद : नगर शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 56 विद्यालयों में
कुल 57 शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में और शिक्षक की
तैनाती पर रोक है। शासन की अनुमति के बाद ही इनमें शिक्षक तैनात किए जा
सकेंगे। कहा कि इसी व्यवस्था में अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा
है।