असोसिएशन की अध्यक्ष उमादेवी ने बताया कि उनका धरना 18 मई से ईको गार्डन में चल रहा है, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ईको गार्डन में हुए एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने के बावजूद वार्ता की पहल नहीं की जा रही है। असोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक प्रदीप पांडेय, महामंत्री संतोष दुबे और कोषाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह 5 अगस्त को लखनऊ चलो अभियान की अगुआई कर रहे हैं।