Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसा 6459 शिक्षकों का वेतन

मथुरा। जनपद में शिक्षामित्र सहित 6459 शिक्षकों का वेतन शिक्षक भर्ती घोटाले में फंस गया है। बीएसए ने अब तक वेतन संबंधी रिपोर्ट वित्त एवं लेखाधिकारी को नहीं दी है, जिससे घपले में फंसे नामजद शिक्षकों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

शिक्षक भर्ती घोटाले में 11 शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। इसमें से चार जेल जा चुके हैं, जबकि सात फरार हैं। इसकी अधिकृत सूचना जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अब तक वित्त एवं लेखाधिकारी को नहीं दी है। इससे वेतन जारी होने की स्थिति नहीं बन पा रही है।

हालांकि वित्त एवं लेखाधिकारी ने इस स्थिति को स्पष्ट करने के लिए बीएसए को पत्र भेजा है, जिसका जवाब अब तक नहीं मिल सका है। निर्धारित व्यवस्था के अनुसार जेल जाने वाले शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हो सकता है। वित्त एवं लेखाधिकारी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब इसी स्थिति में उलझने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

इधर, जनपद में तैनात शिक्षामित्रों का भी मानदेय भी उलझा हुआ है। पिछले चार माह से जनपद में तैनात 1959 शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर शिक्षामित्र परेशान हैं। शिक्षामित्रों के नेता राजकुमार चौधरी ने कहा है इस मामले को डीएम के समक्ष भी रखेंगे।

UPTET news