संतकबीर नगर : अंतर जनपदीय स्थानांतरण में गैर जनपद से आने वाले
शिक्षकों को शनिवार को विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। जनपद में बीएसए
कार्यालय में 17 महिला व एक पुरुष शिक्षक ने उपस्थिति दर्ज कराई है।
इसमें
पुरुष के साथ दो महिला शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद
पर नियुक्त किया जाएगा।इसके बाद शिक्षकों के अभाव वाले 117 विद्यालयों में
छात्र संख्या के आधार पर महज 15 विद्यालय का विकल्प दिया जाएगा। इसमें
पहले आगमन वाले को वरीयता दी जाएगी। ऐसे में शिक्षकों से रिक्त पड़े
विद्यालयों में स्थान होने के बाद संबंधित शिक्षक अपनी तैनाती नहीं करा
सकेंगे।
जनपद के परिषदीय विद्यालय में शिक्षकों की संख्या कम है। अंतर जनपदीय
स्थानांतरण में गैर जनपद को 150 शिक्षक स्थानांतरित हो गए। इसके स्थान पर
महज 18 शिक्षक आए। ऐसे में 117 विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए। इन विद्यालयों
में पढ़ाई चुनौती बनी हुई है। सौ से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय
शिक्षक विहीन होने के बार गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों को वरीयता व
विकल्प के आधार पर केवल 15 विद्यालय में ही तैनाती दी जाएगी। तीन विद्यालय
का विकल्प की प्रक्रिया का पालन इस बार नहीं कराया जाएगा। ऐसे में अगड़ा
ब्लाक में स्थान खासकर खलीलाबाद में ही 18 स्थान रिक्त होने के बाद भी
महिला शिक्षिकाओं को दूर दराज के विद्यालयों में तैनाती लेनी पड़ेगी।
वर्तमान में सर्वाधिक 160 छात्र संख्या वाला विद्यालय प्रथम वरीयता पर
है। खलीलाबाद में महज एक विद्यालय के साथ हैसर, बेलहर,सेमरियाव व बघौली
ब्लाक में 15 महिला शिक्षकाओं को तैनाती दी जाएगी। दो महिला व एक पुरुष
उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात होंगे। --------
ऐसे होगी तैनाती
-प्राथमिक विद्यालय के सभी 15 शिक्षकों के जनपद में कार्य ग्रहण करने
की सूची वरीयता के अनुसार बनाई गई है। इसके साथ अधिक छात्र संख्या वाले 15
विद्यालय विकल्प के रुप में रखे गए। क्रम संख्या से प्रथम आगमन वाले को
पहले बुलाया जाएगा। संबंधित को किसी एक विद्यालय का विकल्प देना होगा।
-------------
नियमानुसार दी जाएगी तैनाती
-गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों की हाजिरी कार्यालय पर कराई जाती रही
है। शनिवार को विकल्प देकर संबंधित विद्यालय का तैनाती पत्र लेने के लिए
कार्यालय में बुलाया गया है। नियमानुसार अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय
में तैनाती दी जाएगी। इसके लिए विकल्प वाले विद्यालय की सूची जारी की गई
है। गैर जनपद को जाने वाले सभी 150 को रिलीव कर दिया गया है।
-सत्येंद्र कुमार ¨सह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
--
------------------
बच्चों के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या कम
- जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। 1518 विद्यालयों में
प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की संख्या महज 2688 की ही है। मई में यह
2821 की थी। इसमें 150 शिक्षक गैर जनपद को तबादला हो गए और महज 18 ही आएं।
अब 1075 प्राथमिक विद्यालयों में महज करीब छह प्रधानाध्यापक व 1058 शिक्षक
है। इसके साथ 1423 समायोजित शिक्षक व 137 शिक्षामित्र है। उच्च प्राथमिक
के 443 विद्यालयों में महज 32 में प्रधानाध्यापक, 1001 सहायक अध्यापक है।
इसके साथ 242 अनुदेशक तैनात हैं। अनुदेशक व शिक्षामित्रों के सहारे चलने
वाले विद्यालय को शिक्षक विहीन की गिनती में शामिल है।