फिरोजाबाद। फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए शासन ने कमेटी गठित कर दी है।
बीएसए ने ब्लाक स्तर पर शिक्षक भर्ती की जांच कराने के निर्देश दिए थे।
जांच ब्लाक स्तर पर शुरू हो गई है। सोमवार को अरांव एवं शिकोहाबाद ब्लाक
में विशेष भर्ती अभियान में चयनित शिक्षकों के अभिलेख मंगवाए गए।
विज्ञान
गणित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ 1600 और 1200 शिक्षक सहित अन्य शिक्षक
भर्ती में चयनित शिक्षकों को अभिलेखों के साथ तलब किया गया है। सोमवार को
शिक्षक अभिलेखों को जमा करने आए थे। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का भौतिक
सत्यापन किया गया। डा. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से आनलाइन कराए जाने
वाले सत्यापन की रसीद मांगी गई।
शिकोहाबाद एवं बीआरसी पर शिक्षक
अभिलेखों को जमा करने पहुंचे थे। कुछ शिक्षक जमा नहीं कर पाए। उन्हें जल्द
अभिलेख जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। एका ब्लाक में अभिलेख जमा किए जा
रहे हैं। शिक्षक भर्ती की जांच होने से फर्जी शिक्षकों में खबबली मच गई है।
फर्जी शिक्षक एवं शिक्षा माफिया शिक्षाधिकारियों से सांठगांठ करने का
प्रयास कर रहे हैं। ताकि नौकरी चलती रहे।
फर्जी तरीके से विकलांग
प्रमाण पत्र हासिल करने वाली शिक्षिका की शिकायत बीएसए कार्यालय में हुई
है। इससे खलबली मची है। शिक्षा माफिया शिकायत दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिस नाम से शिकायत हुई उसी नाम के व्यक्ति से लिखवाया जा रहा है कि शिकायत
फर्जी है। हालांकि बीएसए अरविंद पाठक ने कहा शिकायत की जांच होगी। फर्जी
शिक्षक को छोड़ा नहीं जाएगा।