Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों ने की विकल्प भराने की मांग

जिले में शिक्षामित्रों की तैनाती उनके मनपसंद स्कूलों में करने के लिए विकल्प पत्र भराने की मांग की गई है। बीएसए ने शासनादेश के मुताबिक तैनाती करने का आश्वासन देते हुए कहा, शिक्षामित्रों के साथ अन्याय नहीं होगा।

सोमवार को आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिलकर शिक्षामित्रों की तैनाती विकल्प लेकर कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पूर्व बीएसए ने फरमान जारी करने मूल विद्यालय में ज्वॉइन करने के लिए मजबूर कर दिया था। शासन के निर्देश पर शिक्षामित्रों से विकल्प लेकर स्कूलों में तैनाती करने का आदेश जारी होते ही शिक्षामित्रों में खुशी है कि उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार स्कूलों में तैनाती मिलेगी। बीएसए ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षामित्रों का तीन माह का मानदेय जारी कर दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री रामकृष्ण विश्वकर्मा, पंकज सिंह, संतोष यादव, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।

UPTET news