जलीलपुर (बिजनौर): महीनों से शिक्षक के अभाव में भौतिक विज्ञान की पढ़ाई
न होने पर श्री कृष्ण इंटर कालेज के छात्र सड़क पर उतर आए। शिक्षक की
तैनाती और 250 रुपये की उगाही के खिलाफ छात्रों ने ब्लाक चौराहे पर धरना
देकर सड़क जाम कर दिया।
सोमवार की सुबह स्कूल खुलने पर 11 व 12 वीं के सैकड़ों छात्र
प्रधानाचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छात्र नेता अनमोल व
शमशाद के नेतृत्व में ब्लाक चौराहे पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए और सड़क जाम
कर दिया। छात्रों का कहना था कि इस सत्र के शुरू होने से ही भौतिक विज्ञान
पढ़ाने के लिए शिक्षक तैनात नहीं है, जिससे इंटरमीडिएट के छात्रों की पढ़ाई
प्रभावित हो रही है। शिकायत करने पर छात्रों की पिटाई की जाती है। आरोप
लगाया कि शिक्षक न होने के बावजूद उनसे 250 रुपये की वसूली की जा रही है।
शिक्षक तैनाती की मांग करने पर अनमोल को बुरी तरह पीटा गया। छात्रों का
कहना था कि उनसे चार माह की फीस जमा करा ली गयी, फिर भी शिक्षक की व्यवस्था
नहीं की गयी। हंगामे के बीच पहुंचे प्रधानाचार्य कुंवरसेन ने छात्रों को
मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन छात्रों ने उनकी एक नहीं सुनी। घंटों
छात्रों का चौराहे पर कब्जा रहा लेकिन पास में पुलिस चौकी होने के बाद भी
घंटों बाद पुलिस चौराहे पर पहुंची। पुलिस ने समस्या का समाधान करने का
आश्वासन देकर जाम खुलवाया। धरने में अंकित, अमरजीत, अनुज, मोहित, शमशाद,
फरीद, मलकीत, रोकी, नरेश, रोहित, कपिल, सोनू, पंकज, शिवम, राजू समेत सैकड़ों
छात्र मौजूद रहे। प्रधानाचार्य का कहना है कि जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था
की जा रही है।