Important Posts

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करने दो दिन में आएगी टीम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़।
शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले की जांच करने दो दिन में टीम अलीगढ़ आ रही है। यह टीम निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने गठित की है। इस टीम में मथुरा डायट प्राचार्य सहित तीन उच्च स्तरीय अधिकारियों की समिति गठित कर दी है।


टीम के आने की खबर पर शिक्षक व भर्ती घोटाले से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है। वहीं, ऐसे लोगों पर एसटीएफ की नजर गड़ गई है।

पड़ोसी जिला मथुरा में शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला सामने आया था। इसमें कई लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है। मथुरा में जांच की आंच अब अलीगढ़ में भी पहुंच गई है। फर्जी भर्तियों में मथुरा के गिरोह का हाथ हो सकता है। कई जनपदों में मामले भी सामने आ चुके हैं।

निदेशक बेसिक शिक्षा ने परिषदीय विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर हुई शिक्षक भर्ती की जांच के लिए डायट प्राचार्य मथुरा डॉ. मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। इसमें मंडलीय सहायक निदेशक कानपुर व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक कानपुर नगर को शामिल किया गया है।

जांच कमेटी के अध्यक्ष व डायट प्राचार्य मथुरा डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि टीम दो दिन में अलीगढ़ आएगी। शिक्षकों की भर्ती से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 दिन में शासन को रिपोर्ट देनी है।

UPTET news