Important Posts

Advertisement

शिक्षक-कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को आंदोलन पर आज बनाएंगे रणनीति

इलाहाबाद : देश के लाखों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन 2004 में बंद की जा चुकी है। उसकी बहाली को लेकर अटेवा इलाहाबाद निरंतर आंदोलन छेड़े है।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि रविवार को सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कालेज में कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है, जिसमें आंदोलन प्रभावी तरीके से छेड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। 1उन्होंने कहा कि अफसर व कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बंद होने को लेकर गुस्सा है, क्योंकि सांसद व विधायकों को अनवरत पेंशन मिल रही है, ऐसे में कर्मचारियों का ही मानसिक उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है। तैयारी है कि लाखों कर्मचारी संसद भवन, सांसदों के आवास का घेराव करके अपनी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। इसी तरह इलाहाबाद, मेरठ व वाराणसी से राजघाट तक पैदल मार्च निकालने की योजना बन रही है। इसके बाद भी सरकार न मानी तो लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया जाएगा।

UPTET news