Important Posts

Advertisement

बीएड बेरोजगारों ने त्रिपुरा सरकार के फैसले का स्वागत किया

मैनपुरी। बीएड टीईटी उच्च प्राथमिक बेरोजगार संघ की बैठक नगर कार्यालय पर हुई। बैठक में एनसीटीई की अधिसूचना का त्रिपुरा में पालन होने पर हर्ष प्रकट किया गया। शीघ्र ही यूपी में भी अधिसूचना के पालन होने की संभावना व्यक्त की गई।

बैठक में प्रदेश संयोजक हरेंद्र सिंह ने बताया कि एनसीटीई ने 29 जून को बीएड डिग्री धारकों को भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की अधिसूचना जारी की थी। इसको लेकर तहर-तरह की भ्रांतियां थीं। त्रिपुरा सरकार ने प्राथमिक स्तर टीईटी परीक्षा में बीएड डिग्री धारकों को शामिल कर भ्रांतियों को दूर कर दिया है।

बीएड टीईटी उच्च प्राथमिक बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने त्रिपुरा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए हर्ष प्रकट किया। बैठक में अनुज चौहान, विनय प्रकाश मौर्य, अनिल कुमार, राहुल पाल, रजनीश पाल, विकेश कुमार, विजय कुमार, उज्ज्वल कुमार आदि बेरोजगार शामिल थे।

UPTET news