उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने शिक्षामित्रों को राहत देते हुए मौजूदा तैनाती की जगह मूल तैनाती वाले
स्कूल में भेजने का फैसला किया है.
इससे शिक्षामित्रों को जिले के अंदर घर
से दूर तैनाती से छुट्टी मिलेगी.
शासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के
मुताबिक, मुख्यमंत्री के फैसले के बाद शादीशुदा महिलाएं जिले में उस स्थान
को भी चुन सकती हैं, जहां उनका ससुराल हो या उनके पति की तैनाती हो. इससे
शिक्षामित्रों को उनके घर के नजदीक रहकर स्कूल में काम करने का मौका
मिलेगा.
इसके साथ ही उन्हें दूर के स्कूल में आने-जाने में होने वाले
खर्च, मानसिक तनाव और परेशानी से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही समय की बचत
भी होगी.