मगर, शासन स्तर पर कई दिनों तक उनकी जांच रिपोर्ट को दबाए रखा गया। मथुरा के बाद विधायक मनीष असीजा ने फिरोजाबाद में शिक्षक भर्ती घोटाले की शिकायत की। विधानसभा की आश्वासन समिति में मामला उठने के बाद शासन ने जांच के निर्देश दिए। फिरोजाबाद में सहायक अध्यापक भर्ती घोटाले की जांच गौतमबुद्ध नगर के बीएसए को सौंपी गई है। बीएसए ने गत दिनों फिरोजाबाद पहुंचकर कई रिकॉर्ड जब्त किए हैं।
निदेशक की जांच रिपोर्ट के आधार पर नए प्रमुख सचिव प्रभात कुमार ने अन्य जिलों में भी जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद फिरोजाबाद सहित हरदोई, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद, फतेहपुर और गोंडा जिले में भी अध्यापक भर्ती की जांच शुरू हुई है।