रायबरेली : खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में गुरुवार को क्षेत्र के
दो विद्यालय समय पर नहीं खुले मिले। वहीं, अन्य दो स्कूलों में अध्यापक ही
नदारद मिले।
सात अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई।
परिषदीय स्कूलों की दशा की पोल उस समय खुली, जब खंड शिक्षा अधिकारी
अनिल त्रिपाठी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। बीईओ सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुवालपुर पहुंचे, तो वहां पर स्कूल बंद मिला।
वहीं, परिसर में छह बच्चे मौजूद मिले। यहां पर प्रधानाध्यापक भीम कुमार
¨वद और शिक्षक शैलेश कुमार तैनात हैं। उसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय
लालचंदपुर इकछनिहा का निरीक्षण किया, तो यहां पर भी आठ बजकर 15 मिनट कोई
नहीं मिला। यहां पर 20 बच्चे मिले। प्रधानाध्यापक संजय सोनकर, सहायक
अध्यापक राम मूरत और शिक्षामित्र इंद्रभान तैनात हैं। प्राथमिक स्कूल
बेहरामऊ में प्रधानाध्यापक विश्वेश कुमार और शिक्षामित्र मीरा देवी नदारद
मिलीं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई
के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजते हुए संस्तुति की गई है।