Important Posts

Advertisement

बच्चों के नामांकन को लेकर सजग हों शिक्षक प्रतिनिधि

देवरिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्य समिति की बैठक सदर बीआरसी परिसर स्थित शिक्षक भवन में हुई, जिसमें शिक्षकों के चयन वेतनमान, सातवें वेतन आयोग के बकाए एरियर, नामांकन, शैक्षिक गुणवत्ता आदि पर विचार-विमर्श किया गया।


जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भारती ने कहा कि सितंबर 2017 व अप्रैल 2018 को 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को चयन वेतनमान दिया जाना चाहिए। सातवें वेतन आयोग के बकाए वेतन का भुगतान के संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी से बातचीत हुई है। विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के लिए सभी शिक्षक प्रतिनिधि सजग हों और पूरी लगन से लग जाएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 14 दिसंबर 2017 को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी से रोडवेज बस में मारपीट व लूट हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ठंडे बस्ते में है। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल एएसपी से मिलने गया था, लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया, जो संवेदनहीनता व हठवादिता का द्योतक है। यह घोर ¨नदनीय है। शिक्षकों ने ¨नदा प्रस्ताव पास किया और शासन को अवगत कराने का निर्णय लिया। जिलामंत्री व प्रदेशीय प्रचार मंत्री विजय कुमार ¨सह ने कहा कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं के प्रति संगठन गंभीर है। शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में जो बाधा बनेगा, संगठन उनसे लोकतांत्रिक तरीके से निपटेगा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर वार्षिक सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है। जनपद के सभी परिषदीय शिक्षक अपने ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री व उनकी कार्य समिति से सदस्यता ग्रहण कर लें। बैठक में कोषाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र वीर शाही, गो¨वद ¨सह, अवनीश दीक्षित, आनंदेश्वर ¨सह, तेजेंद्र मोहन ¨सह, राम बालक ¨सह, करुणेश तिवारी, श्रीनिवास मिश्र, प्रियरंजन राय, संजीव दुबे, उमेश दीक्षित, ¨वध्याचल यादव, अनिल कुमार मिश्र, मनोज भारती, शोएब अहमद, सत्यवान यादव, गिरीश कुमार तिवारी, रमननाथ मिश्र, दुर्गेश्वर मिश्र आदि मौजूद रहे।

UPTET news