बलिया : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने
शनिवार को मुरलीछपरा ब्लॉक के भगवानपुर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक
विद्यालय का निरीक्षण किया। दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित
मिले। साथ ही विद्यालय में अन्य कई कमियां मिलीं।
इस पर जिलाधिकारी ने
दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश बीएसए को दिया।
बीएसए ने बताया कि दोनों विद्यालयों
के प्रधानाध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। इस पर उच्च प्राथमिक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद व प्राथमिक विद्यालय के
प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उच्च
प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गणित व विज्ञान
के दोनों अध्यापकों का टेस्ट ले लिया। अध्यापक अनंत पटेल को रेखागणित का एक
प्रश्न हल करने को कहा, जबकि अरुण यादव को बीजगणित का प्रश्न दिया। वैसे
तो दोनों अध्यापकों ने प्रश्न हल कर लिए लेकिन हल करने के मेथड के बारे में
पूछा तो वे दोनों बता नहीं पाए।