Important Posts

तबादले पर आए शिक्षकों को मिला मनचाहा स्कूल, काउंसलिंग में नि:शक्त और फिर महिला शिक्षकों को मिली वरीयता

बाराबंकीः गैर जिले से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को बंद स्कूलों को चयनित करने का सोमवार को मौका दिया गया। सभी 181 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने इच्छा के अनुरूप स्कूल का चयन किया और तैनाती के लिए हामी पत्र दिया। विभाग इन शिक्षकों को मंगलवार की सुबह स्कूल का आवंटन पत्र जारी करेगा।
बाराबंकी में गैर जिले से 181 शिक्षक आए हैं। इनमें से 175 महिलाएं हैं।

विभाग ने जिले में आए सभी शिक्षकों को उन स्कूलों में तैनाती का निर्णय लिया था, जिनमें एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं है और केवल शिक्षामित्र अथवा अनुदेशक के सहारे संचालित किया जा रहा है। ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ेल परिसर में सुबह ही विभाग ने शिविर लगाकर विकलांग, महिलाओं को वरीयता क्रम में तैनाती स्कूल चयन का मौका दिया। पहले नि:शक्त छह शिक्षिकाओं ने अपने मनपसंद स्कूल चुने फिर महिला शिक्षकों को यह मौका दिया गया। डायट प्राचार्य का दायित्व संभाल रहे डीआईओएस राजकुमार व बीएसए विनय कुमार ने चयनपत्र शिक्षक व शिक्षिकाओं से भरवाए। देर शाम तक शिक्षकों ने स्कूल चुने। नगर के आसपास के ब्लॉक बंकी में महज एक, देवा में एक, निंदूरा में तीन स्कूल ही बंद थे। जबकि हैदरगढ़ व सूरतगंज में सर्वाधिक 29-29 स्कूल बंद थे। इसी प्रकार बनीकोडर में 25, पूरेडलई में 12 स्कूल ऐसे थे, जिसमें एक भी शिक्षक तैनात नहीं था। बीएसए ने बताया कि स्कूलों का चयन खुद शिक्षकों के कर लेने के बाद अब मंगलवार को इन सभी को तैनाती स्कूल के लिए पत्र सौंप दिया जाएगा।

UPTET news