इस मामले में निलंबित प्रधानाध्यापकों के पक्ष में बीएसए के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि यह एफआईआर बीएसए द्वारा कराई जानी चाहिए न कि निलंबित प्रधानाध्यापकों द्वारा। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व बीएसए की नजीर पेश की है।
उन्होंने कहा है कि पूर्व बीएसए संजीव कुमार सिंह ने स्वयं ऐसे नौ शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिक्षक संघ बैठक कर बीएसए को अपने निर्णय से अवगत कराया है। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला मंत्री चौधरी मनोज रावत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक सोलंकी, लोकेश शर्मा, संरक्षक रोहताश सिंह, सुशीला चौधरी, विजय शर्मा मौजूद थे।