Important Posts

बीएसए के फरमान के खिलाफ आया प्राथमिक शिक्षक संघ

मथुरा। फर्जी शिक्षक प्रकरण में बीएसए के फरमान के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐलान ठोक दिया है। संघ का कहना है कि फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बीएसए स्वयं एफआईआर दर्ज कराएं। निलंबित प्रधानाध्यापकों द्वारा एफआईआर दर्ज कराने का आदेश वापस लें। यदि बीएसए ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तो प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन करेगा।

110 फर्जी शिक्षकों के मामले में बीएसए ने 81 ऐसे प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया था जिनके यहां ऐसे शिक्षकों ने ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद बीएसए ने निलंबित प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। इस आदेश से प्रधानाध्यापकों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

इस मामले में निलंबित प्रधानाध्यापकों के पक्ष में बीएसए के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि यह एफआईआर बीएसए द्वारा कराई जानी चाहिए न कि निलंबित प्रधानाध्यापकों द्वारा। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व बीएसए की नजीर पेश की है।

उन्होंने कहा है कि पूर्व बीएसए संजीव कुमार सिंह ने स्वयं ऐसे नौ शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिक्षक संघ बैठक कर बीएसए को अपने निर्णय से अवगत कराया है। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला मंत्री चौधरी मनोज रावत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक सोलंकी, लोकेश शर्मा, संरक्षक रोहताश सिंह, सुशीला चौधरी, विजय शर्मा मौजूद थे।

UPTET news