Important Posts

मथुरा: फर्जी श‍िक्षक भर्ती घोटाले का राजफाश करने वाले वालों ने मांगी सुरक्षा

मथुरा उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में फर्जी श‍िक्षक भर्ती घोटाले ने शासन को ह‍िला कर रख द‍िया है। अब इस घोटाले को सामने लोन वाले लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि इस घोटाले को सबके सामने लाने वाले डायट प्राचार्य को सुरक्षा दी गई है। इतना ही नहीं घोटालों की श‍िकायत करने वालों ने भी शासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है।

फर्जी श‍िक्षक भर्ती घोटाले को न‍िडर होकर सबके सामने लाने वाले डायट प्राचार्य डॉ मुकेश अग्रवाल को पुल‍िस सुरक्षा दे दी गई है। एसएसपी बबलू कुमार के न‍िर्देश पर उन्‍हें दो पुल‍िसगार्ड द‍िए गए हैं।

इस घोटाले के संबंध में कई श‍िकायतकर्ताओं ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को पत्र भी भेजा है जिसमें प्रकरण की जांच कर रही टीम उनके नामों को गोपनीय रखें। सीएम से श‍िकायतकर्ताओं ने प्रार्थना की है कि उनके नाम सामने आने पर उनकी जान को खतरा है।

UPTET news