Important Posts

Advertisement

टीजीटी-पीजीटी और एलटी ग्रेड भर्ती के अभ्यर्थियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

इलाहाबाद : युवा मंच के प्रतियोगियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इसमें कहा गया है कि चयन बोर्ड ने 27, 28 व 29 सितंबर को टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया था, उसी के अनुरूप इम्तिहान कराया जाए। प्रतियोगियों ने कहा कि एलटी ग्रेड परीक्षा में जीव विज्ञान व संगीत आदि का इम्तिहान होने जा रहा है। ऐसे में चयन बोर्ड को आठ विषयों का पद निरस्त करना समझ से परे हैं। वहीं, दोबारा विज्ञापन निकलने पर सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करना पड़ेगा। इससे प्रक्रिया लंबित होगी। राजेश सचान व अनिल सिंह ने चयन बोर्ड के निर्णय पर रोक लगाने की सीएम से मांग की है। उधर, विक्की खान, अनिल कुमार पाल की अगुवाई ने सैकड़ों अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड व शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन करके एलटी ग्रेड परीक्षा स्थगित कराने की मांग की है।

UPTET news