Important Posts

परिषदीय शिक्षकों की एक और तबादला सूची जारी होगी!

इलाहाबाद। परिषदीय शिक्षकों की एक और तबादला सूची जारी हो सकती है। 13 जून को 11,963 शिक्षकों की तबादला सूची जारी होने के बावजूद बड़ी संख्या में आवेदक संतुष्ट नहीं है। दो से छह जुलाई तक तकरीबन छह हजार शिक्षकों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से आपत्तियां की हैँ।
सभी शर्तें पूरी करने के बावजूद तबादला न होने से असंतुष्ट कुछ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका भी कर दी है। सालभर की कवायद के बाद जारी लिस्ट में कई कमियां मिली हैं। जो आपत्तियां मिली हैं उनका परीक्षण करवाने के बाद देखा जाएगा कि शर्तें पूरी करने के बावजूद किन का ट्रांसफर नहीं हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर सरकार व हाईकोर्ट का भी रुख देख रहे हैं। अधिक कमी मिलने पर दूसरी लिस्ट भी जारी हो सकती है।

UPTET news