गोंडा : शिक्षक भर्ती घोटाले की आंच जिले तक पहुंच गई है। यहां भी फर्जी
अभिलेख के सहारे शिक्षक की नौकरी हासिल करने का मामला प्रकाश में आया है।
हालांकि मामला खुलते ही बीएसए ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।
खंड
शिक्षा अधिकारी को थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश
दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की 16448 शिक्षक भर्ती में बलिया जिले के रमेश यादव
ने शिक्षक पद पर आवेदन किया। मेरिट में नाम आ गया। इसके बाद भर्ती कर ली
गयी। अधिकारियों ने ज्वॉइन कराकर शिक्षाक्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक
विद्यालय सेल्हरी में तैनाती दे दी। इनके दो शैक्षिक अभिलेखों की जांच
कराकर वेतन भुगतान भी किया जाने लगा। अन्य अभिलेखों की जांच के लिए संबंधित
शैक्षिक संस्थान को भेज दिया, जहां जांच के दौरान अभिलेख फर्जी पाए गए।
रमेश यादव ने चौधरी चरण ¨सह विश्वविद्यालय से डीएलएड करने का दावा करते हुए
अंकपत्र लगाया था, जो जांच कराने पर फर्जी पाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी
संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि शिक्षक को नोटिस भेजा गया। कई बार
पत्र भेजने के बाद गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी
को रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद रिकवरी की
कार्रवाई की जाएगी।