उन्नाव। बीएसए ने पुरवा व बिछिया ब्लाक के आठ स्कूलों का निरीक्षण किया।
छात्रों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को एक सप्ताह में सुधार की चेतावनी दी।
बिना सूचना अनुपस्थित मिले शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय कटौती कर
स्पष्टीकरण तलब किया।
बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा शुक्रवार
सुबह करीब सवा आठ बजे बिछिया के खरगीखेड़ा प्राथमिक विद्यालय पहुंचे।
शिक्षकों की उपस्थित सही मिली जबकि पंजीकृत 45 छात्रों में से 25 ही
उपस्थित थे। मंगतखेड़ा के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय, पूर्व माध्यमिक
विद्यालय लंगरपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर सुम्हारी पहुंचे।
इन
स्कूलों में भी छात्र उपस्थित संख्या काफी कम मिलने पर बीएसए ने एक सप्ताह
में सौ फीसदी छात्र उपस्थिति के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय
मिर्जापुुर सुम्हारी में 64 में से 55 छात्रों की उपस्थिति पर हेडमास्टर
फरहत बानों की प्रशंसा की। बिना सूचना नदारद शिक्षामित्र मो. पीनाश व महिला
शिक्षामित्र रीता यादव का एक दिन का मानदेय कटौती के निर्देश दिए। दोबारा
बिना सूचना अनुपस्थिति पर संविदा समाप्ति की चेतावनी दी।