Important Posts

शिक्षकों ने तबादले की सिफारिश कराई तो होगा ऐक्शन, तबादलों के लिए दबाव और सिफारिश से परेशान बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

लखनऊ : तबादलों के लिए दबाव और सिफारिश से परेशान बेसिक शिक्षा विभाग ने मातहतों को कर्मचारी नियमावली की याद दिलाई है।
इसका हवाला देते हुए निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर नेताओं से तबादले के लिए सिफारिश करवाई गई तो सीधा ऐक्शन होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ़ सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि विभाग के अंतर्गत कार्यरत अफसरों, कर्मचारियों और शिक्षकों का तबादला वार्षिक स्थानांतरण नीति के अंतर्गत किया जाता है। यह अनुभव किया गया है कि अनेक अधिकारी, कर्मचारी या शिक्षक अपना तबादला करवाने या निरस्त करवाने के लिए राजनैतिक या अन्य बाह्य प्रभाव का इस्तेमाल करते हैं।

UPTET news