Important Posts

Advertisement

बीएसए पर शिक्षकों ने लगाया तानाशाही का आरोप

उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ में आक्रोश
संवादसूत्र, सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूमावि) शिक्षक संघ ने बीएसए के रवैये को लेकर आक्रोश जताया है। संगठन से जुड़े शिक्षकों का कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। शिक्षकों की समस्याओं को नजंरदाज कर रहे हैं।


रविवार को संगठन की बैठक शिक्षक सदन विनोबापुरी में हुई। जिलाध्यक्ष रणधीर ¨सह की अध्यक्षता में सभी विकास खंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने कहा कि जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षक हित में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में लाई जाती हैं, वह ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। मोतिगरपुर अध्यक्ष सत्येंद्र ¨सह ने कहा कि सीपीएड शिक्षकों के संबंध में बीएसए ने जांच कमेटी गठित की थी। जिसकी रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की गई। अलबत्ता उनके वेतन घटा दिए गए। जो नैसर्गिक न्याय के विपरीत है। शिक्षकों को चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान आदि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जूनियर हाईस्कूल में वर्ष 2006-07 में पदोन्नति पाए हुए शिक्षक जारी वेतनमान से वंचित हैं। जबकि माध्यमिक शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्देश पर पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ मिल रहा है। वर्ष 2001 के पहले पदोन्नति पाए शिक्षकों को जूनियर विद्यालय में बिना टीइटी उत्तीर्ण किए प्राथमिक अध्यापक पद पर तैनात किया जाना चाहिए। परंतु ऐसा नही हो रहा है। इस मौके पर श्यामलाल वर्मा, कलहूपाल, संजय ¨सह, संतोष कुमार पांडेय, सतेंद्र ¨सह, सुरेश चंद्र, अनूप कुमार पांडेय आदि ने कहा कि जूनियर हाईस्कूलों में डेस्क वितरण का टेंडर जिले से किया गया और मानक की पुष्टि प्राथमिक अध्यापकों से कराई जा रही है जो गलत है।

UPTET news