सेवानिवृति शिक्षकों की नियुक्ति आदेश वापस लिए जाने की मांग

आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जनहित संघर्ष समिति के संयोजक ओमप्रकाश राय ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश सरकार से सेवानिवृत्ति शिक्षकों की मानदेय पर किए जाने वाली नियुक्ति के आदेश को वापस लिए जाने की मांग किया है।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार बीटीसी और बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को भर्ती न करके सेवानिवृत्ति शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती करती है तो बहुत से नौजवान बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बेरोजगारों को शिक्षक पद पर नियुक्ति ही नहीं करना चाहती है। प्रदेश सरकार तो शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त करने पर उतारू है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में चयन बोर्ड बनने के बावजूद भी 2011 में आयोजित शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आज भी जारी है।

UPTET news