बलरामपुर : असमायोजित शिक्षक उत्थान समिति उप्र के बैनर तले
शिक्षामित्रों ने मानदेय भुगतान में हुई कटौती का विरोध करते हुए बीएसए
कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
बीएसए हरिहर प्रसाद को ज्ञापन देकर मई
में काटे गए 11 दिन के मानदेय भुगतान की मांग की।
संगठन के प्रांतीय संरक्षक देवेंद्र प्रताप ¨सह ने कहाकि जिले में सर्व
शिक्षा अभियान व बेसिक से कार्यरत सभी समायोजित एवं असमायोजित
शिक्षामित्रों का अब तक का बकाया मानदेय भुगतान किया जाए। कहाकि प्रदेश के
अन्य सभी जनपदों में जुलाई से मई तक 11 माह का संपूर्ण मानदेय विभाग द्वारा
दिया जाता है। जबकि जिले में विभाग मई में 11 दिन का मानदेय काट लेता है।
जो शासनादेश के विरुद्ध है। कहाकि शिक्षामित्र पहले से ही विसंगतियों का
शिकार हैं। ऐसे में मानदेय में भी कटौती किया जाना मानवता के विरुद्ध है।
यदि शीघ्र ही काटे गए मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो शिक्षक आंदोलन को
बाध्य होंगे। सज्जाद खां, अबुल वफा, गोमती प्रसाद, अनुराधा, भारती, विजय
यादव, राकेश कुमार यादव समेत कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।