Important Posts

आठ वर्ष से विद्यालय न जाने की शिकायत पर शिक्षा विभाग गंभीर

इलाहाबाद : कृषक इंटर कालेज जारी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मलयज सिंह के खिलाफ गत आठ वर्षो से विद्यालय न जाने और वेतन उठाने के मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रबंधक से जवाब मांगा है। प्रबंधक को भेज गए पत्र में उन्होंने ग्राम अतरसुइया विकास खंड जसरा निवासी विनोद कुमार मिश्र द्वारा जारी शिकायत का संदर्भ देते हुए डीआइओएस ने विद्यालय के प्रबंधक से बिंदुवार सुस्पष्ट आख्या मांगी है। मलयज शर्मा इलाहाबाद झांसी के शिक्षक विधायक डा. यज्ञदत्त शर्मा के पुत्र हैं।
 इनका चयन वर्ष 2010 में कृषक इंटर कालेज में हुआ था। जुलाई 2017 से इसी विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य भी हैं। डीआइओएस आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि मामला गत शुक्रवार को मेरे संज्ञान में आया था। 16 जुलाई को इस संबंध में प्रधानाचार्य से बिंदुवार आख्या मांगी गई थी, जो शुक्रवार को प्रबंधक द्वारा भेजी जानी है।

UPTET news