Important Posts

तहसीलदार की फटकार से शिक्षामित्र की मौत, बरेली जिले का मामला: शिक्षामित्रों ने किया धरना प्रदर्शन का ऐलान

बरेली,(उत्तर प्रदेश )05 जुलाई।   यूपी के बरेली जिले की फरीदपुर में बीएलओ मीटिंग के दौरान तहसीलदार की फटकार के बाद बेहोश हुई शिक्षा मित्र की इलाज से पूर्व मौत हो गई. परिजनों और शिक्षा मित्र संगठन के लोगों ने तहसीलदार को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। 
जबकि तहसीलदार ने फटकारने के आरोप को निराधार बताया है. शिक्षा मित्र संगठन ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी फरीदपुर स्थित कार्यालय  के बाहर तहसीलदार फरीदपुर के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक शिक्षामित्र के परिजनों को दस लाख रुपए की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।
दूरस्थ BTC और शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि भुता ब्लॉक के भदपुरा निवासी ओमप्रकाश की पत्नी मुन्नीदेवी शिक्षा मित्र के पद पर तैनात  थी. जबकि हाल में उनकी तैनाती फरीदपुर के निकट टिसुआ के प्राइमरी स्कूल में थी. तहसील प्रशासन ने मुन्नी देवी की ड्यूटी बीएलओ के पद पर लगा दी थी. बुधवार को एसडीएम सभागार में तहसीलदार आन्नद तिवारी ने बीएलओं के कार्य की समीक्षा कर रहे थे. शिक्षामित्र मुन्नी देवी निर्धारित  समय से 15 मिनट विलंब से मीटिंग में पहुंची थी इसको लेकर तहसीलदार फरीदपुर ने उन्हें बहुत डांटा बल्कि यहां तक कह दिया कि ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ FIR कराई जाएगी। FIR की बात सुनते ही मुन्नी देवी को चक्कर आ गया और मीटिंग हाल में ही गिर पड़ी। वहीं मुन्नी देवी के पति ओमप्रकाश का आरोप है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य ठीक होने के बाद भी तहसीलदार ने मुन्नी देवी को लेट पहुंचने परफटकारना शुरू कर दिया था. जिससे वह सदमें में आकर सभागार में ही बेहोश होकर गिर गई थीं. लेकिन तहसीलदार ने मुन्नी देवी को इलाज के लिए नहीं भेजा. काफी देर तक मुन्नी देवी सभागार में बेहोश पड़ी रही।काफी देर बाद पति उसे इलाज के लिए फरीदपुर के एक निजी अस्पताल ले गया. जहां  मुन्नी देवी की मौत हो गई. शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर तहसीलदार को फरीदपुर से हटाने उनके खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक आश्रित के परिजनों को 1000000 रुपए की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।
तहसीलदार आन्नद तिवारी का कहना है कि समीक्षा के दौरान उन्होंने किसी शिक्षा मित्र नहीं फटकारा है. मुन्नी देवी को अचानक उल्टियां आने लगी थीं. फटकारने का आरोप निराधार है. बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र की मौत की सूचना मिली है घटना की वास्तविक जानकारी के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी को कल फरीदपुर भेजा जाएगा।

UPTET news