Important Posts

Advertisement

अब शिक्षामित्रों को मिलेगी राहत, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का किया स्वागत

सीतापुर : आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें शिक्षामित्रों के उनके मूल विद्यालय वापस भेजने का आदेश दिया गया है।
महावीर पार्क में हुई एसोसिएशन की बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद शुक्ल ने कहा कि सरकार के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही को विकल्प के आधार पर मूल विद्यालय में भेजने के लिए धन्यवाद दिया। 1उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से 100 किमी. दूर जाने वाले शिक्षा मित्रों को राहत मिलेगी। महामंत्री ममता तिवारी ने सभी शिक्षा मित्रों से अपील की है कि 25 जुलाई को दिन के दो बजे वह महावीर पार्क में होने वाली बैठक में उपस्थित हों। बैठक में प्रदीप अवस्थी, रविनेश सिंह, अनिल मिश्र, संतोष मिश्र, देवेंद्र यादव गीता भारती व मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

UPTET news