जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय
द्वारा आधा दर्जन विद्यालयों के किए गए निरीक्षण में स्कूलों की हकीकत
सामने आने लगी।
डीएम ने दो विद्यालयों के शिक्षक विहीन रहने पर खंड शिक्षा
अधिकारी सदर तथा कार्य में लापरवाही के आरोप में एनपीआरसी पनियरा को
प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इस दौरान डीएम ने जब एक शिक्षक की जानकारी को
पहाड़ा पूछकर परखा तो वह बता नहीं सके और डीएम की परीक्षा में फेल हो गए।
1जिलाधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा में कोई शिक्षक
नहीं मिला। विद्यालयों से शिक्षक के स्थानांतरण के बाद कोई तैनाती नहीं की
गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय में सभी पांचों शिक्षक उपस्थित रहे। 1प्राथमिक
विद्यालय को शिक्षक विहीन रखे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर आरडी प्रसाद
को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के
लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।शिक्षकों से पूछताछ
करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय ’ जागरण’बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों के
खिलाफ कार्रवाई के निर्देश 1 ’शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षक की
व्यवस्था सुनिश्चित कराएं