Important Posts

भर्ती परीक्षा छूटने और मानदेय न मिलने पर सदमे से शिक्षामित्र की मौत, हंगामा

आगरा के खंदौली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा हाजीपुर में शनिवार की देर रात एक शिक्षामित्र की मौत हो गई। घरवालों के मुताबिक, भर्ती परीक्षा छूटने और चार महीने से मानदेय नहीं मिलने से वो सदमे में था।

शिक्षामित्र की मौत की खबर पर सुबह शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। घंटों बाद भी कोई अधिकारी नहीं आया तो यमुना एक्सप्रेसवे जाम करने की चेतावनी दी।

इसके बाद थाना पुलिस और एसडीएम एत्मादपुर मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये और पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

UPTET news