1) NCTE ACT 1993 में सरकार संशोधन करने जा रही है। इस संशोधन से अवैध बीएड, बीटीसी की डिग्री भी वैध हो जाएंगी।
.
.
2) जिन संस्थानों ने बिना मान्यता प्राप्त किये हुए भी शिक्षक प्रशिक्षण के कोर्स संचालित कर अवैध प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की खेप तैयार की अब उनको भी इस संशोधन के पार्लियामेंट द्वारा स्वीकृत करने के बाद वैध मान लिया जाएगा।
.
.
3) यह संशोधन रेट्रोस्पेक्टिवली लागू किया जा रहा है यानी जिस दिन से ये संस्थान ऐसे कोर्स करा रहे हैं उन्हें उसी दिन से मान्यता दे दी जाएगी चाहे उन्होंने मानक पूर्ण किये हो या नहीं।