इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की ओर से घोषित लिखित
परीक्षा के परिणाम में संशोधन करने का सिलसिला जारी है। चयन बोर्ड ने
स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2011 कला विषय की उत्तरकुंजी और लिखित परीक्षा
के रिजल्ट में संशोधन किया है।
इस बदलाव का लाभ 80 नए अभ्यर्थियों को
मिलेगा, क्योंकि पहले साक्षात्कार के लिए 262 अभ्यर्थी सफल हुए थे, उनकी
संख्या बढ़कर अब 342 हो गई है। 1चयन बोर्ड ने टीजीटी 2011 कला विषय की
लिखित परीक्षा 16 जून 2016 को कराई थी। उसकी उत्तरकुंजी वेबसाइट पर 21
फरवरी 2017 को जारी की गई। उस उत्तरकुंजी के सापेक्ष मिली आपत्तियों का
संज्ञान लेकर चयन बोर्ड ने विषय विशेषज्ञों से जांच कराने के बाद अद्यतन
परिणाम 26 जून को वेबसाइट पर घोषित किया। 1यही नहीं, संशोधित उत्तरकुंजी भी
वेबसाइट पर जारी की गई। परिणाम व पुन: संशोधित उत्तरकुंजी पर 28 जून को
फिर आपत्ति मिली। इसमें कहा गया कि प्रश्न पुस्तिका सीरीज ‘डी’ के प्रश्न
संख्या 13, 70 व 90 का उत्तर क्रमश: ‘ए’ ‘ए’ व ‘सी’ दिया गया है जो अन्य
सीरीज के उत्तर क्रमश: ‘सी’ ‘सी’ व ‘बी’ से भिन्न है। वेबसाइट पर जारी
सूचना में कहा गया है कि इसकी विषय विशेषज्ञों से फिर जांच कराई गई तो
आपत्ति सही मिली। 1विषय विशेषज्ञों के निर्देश पर प्रश्न पुस्तिका ‘डी’ के
प्रश्न संख्या 13 का उत्तर अन्य सीरीज की तरह ‘सी’ व प्रश्न संख्या 70 का
उत्तर अन्य सीरीज की तरह ‘सी’ और प्रश्न संख्या 90 का उत्तर ‘एफ’ यानी
फाल्स संशोधित किया गया। उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि ऐसे में उत्तर
कुंजी के संशोधन के साथ ही लिखित परीक्षा का परिणाम भी बदल गया है, जिसमें
262 अभ्यर्थियों स्थान पर अब 342 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए अर्ह मिले
हैं।
